Watch Jalandhar's famous comedian Bhotu Shah's comedy film 'Bhotu becomes agent' for free on YouTube

यूट्यूब पर फ्री में देखें जालंधर के प्रसिद्ध कॉमेडियन भोटू शाह की कॉमेडी फिल्म ‘भोटू एजेंट बन गया’


जालंधर ( अनुराग ) : कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने एक और जहां सबको परेशान कर रखा है वहीं कुछ लोग घर पर रह-रह कर बोर भी हो रहे हैं। एसे में लोगों के पास एकमात्र सहारा टीवी या इंटरनैट ही बचा है। लोग टी वी पर भी कोरोना की डरावनी खबरों के अलावा कुछ ओर नहीं देख पा रहे हैं। एसे दौर में पंजाब के प्रसिद्ध हास्य कलाकार भोटू शाह दर्शकों के लिए अपनी नई हास्य फिल्म भोटू ऐजेंट बन गया ले कर आऐ हैं। लॉकडाउन में लोगों की बोरियत और तनाव को कम करने के लिए इस फिल्म को यूट्यूब पर कुमार फिल्म के बैनर ने रलीज़ किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए हास्य कलाकार भोटू शाह ने बताया कि उन्होने काफी सालों बाद उन्होनें दर्शकों की डिमांड को देखते हुए लोगों के लिए एक मनोरंजन से भरपूर व समाजिक कुरितियों पर कटाक्ष करती हुई फिल्म प्रस्तुत की है। सबसे बड़ी बात दर्शक इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री देख सकते हैं।

हम अपने दर्शकों के लिए इस फिल्म का लिंक इस खबर के अंत में दे रहा है आप भी इस लिंक पर क्लिक कर के ये फिल्म देख सकते हैं।

यहां क्लिक कर देखें फ्रि हास्य फिल्म भोटू ऐजेंट बन गया

 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें