जालंधर (अनुराग ) : कोरोना महामारी को लेकर नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने फल-सब्जियों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। जिला मंडी अफसर की तरफ से अब फल-सब्जी के रेट तय करने शुरू कर दिए हैं। रेहड़ी पर बेचने वाला व्यक्ति इससे अधिक रेट पर बिक्री नहीं कर सकेगा। अगर ज्यादा पर बिक्री की तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला मंडी अफसर मुकेश कैले के मुताबिक रोजाना इस संबंध में रेट तय कर जारी किए जाएंगे। ज्यादा रुपए वसूलने पर उनसे मोबाइल नंबर 9463639586 पर शिकायत की जा सकती है।
सब्जियों के आज के रेट :-
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें