जालंधर : जालंधर देहात की सीआईए स्टाफ टू की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्कर की पहचान भार्गव कैंप थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ टोनी के रूप में हुई है।
एसएसपी ग्रामीण नवीन सिंगला ने बताया कि सीआईए स्टाफ टू की टीम को सूचना मिली थी कि बीते कई सालों से अवैध शराब की तस्करी में शामिल एक तस्कर अपनी होंडा सिटी कार से शराब लेकर लांबड़ा में सप्लाई के लिए जा रहा है। सूचना के बाद नाकेबंदी करते हुए सीआईए स्टाफ की टीम ने जब कार रोक कर तलाशी ली तो अंदर से 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें