पंजाब में आज से 18+ वालों को लगेगी वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ने भेजी एक लाख डोज

You are currently viewing पंजाब में आज से 18+ वालों को लगेगी वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ने भेजी एक लाख डोज
22 thousand doses of Kovishield vaccine reached Jalandhar, know where the vaccine will be taken in the city today

चंडीगढ़ : पंजाब में आज से वैक्‍सीनेशन का अगला चरण शुरू होगा। राज्य में 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों को भी आज से वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी। पंजाब सरकार को इसके लिए वैक्‍सीन की एक लाख डोज मिल गई है। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने पंजाब सरकार को एक लाख डोज की सप्लाई भेज दी है। इसे सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के लिए आरक्षित किया गया है। इस आयु वर्ग में टीकाकरण की शुरुआत निर्माण क्षेत्र में जुड़े लोगों से की जाएगी।

पंजाब सरकार ने एक लाख डोज में से 70 फीसद वैक्सीन सह-बीमारियों से पीडि़त लोगों और 30 फीसद डोज इसी आयु वर्ग के उच्च जोखिम श्रेणी में आने वाले कामगारों व कर्मचारियों के लिए आरक्षित कर दी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण के पहले पड़ाव को बड़े शहरी केंद्रों तक ही सीमित रखा जाएगा।

मई महीने में पहले इन लोगों को लगेगी वैक्सीन-

– निर्माण कामगार।

– सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी।

– सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यापक व अन्य स्टाफ।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu