जालंधर : मॉडल हाउस में 55 साल की महिला की मौत को लेकर रविवार को खूब हंगामा हुआ। मामला ये है कि मॉडल हाउस में डिस्पोजल दुकान चलाने वाले परमजीत ग्रोवर ने बताया कि उनकी पत्नी इंदु देवी को जुकाम व बुखार हो गया था। वो कई अस्पतालों में उसे इलाज के लिए लेकर गए। फिर भी किसी अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं किया। सभी अस्पताल एक ही बात कहते थे कि पहले इसका कोरोना टेस्ट कराओ और रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तो ही भर्ती करेंगे। इस वजह से उसकी मौत हो गई।
मृतक महिला इंदु की परमजीत से दूसरी शादी थी। उसकी पहले शादी से बेटी संगीता ने कहा कि शनिवार को उन्हें बीमार होने की बात कही गई। वो तुरंत करनाल से यहां आए लेकिन जब तक वो यहां पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी पति लगातार उन्हें पोस्टमार्टम न करवाने के लिए कहता रहा। पोस्टमार्टम में पता चला की उनकी नाक की हड्डी टूटी थी। इससे पता चलता है कि मरने से पहले उनके साथ मारपीट की गई। वो लाश को मृतक के घर के बाहर ले आए कि उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा। मौके पर पुलिस पहुंची और उचित कार्रवाई का भरोसा देकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए भेजा।
थाना भार्गव कैंप के SHO भगवंत सिंह भुल्लर ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई कर दी गई है। इसके बारे में पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करवाया गया है। अगर उसकी रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी आती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें