जालंधर : जालंधर हाइट्स के रहने वाले एसजीएस हॉस्पिटल के मालिक डॉ. पुनीत के घर काम करने वाले दो युवकों ने उनके घर से करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना शनिवार सुबह 6:07 बजे की है। जब इन युवकों ने सोसाइटी के मेन गेट से बाहर निकलने की कोशिश की तो वहां तैनात गार्डों ने उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद दोनों जालंधर हाइट्स वन के पिछले गेट से फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों युवक सामान लेकर बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं। दोनों डॉ. पुनीत घर से लगभग 1 लाख रुपए के तीन मोबाइल और एक मोतियों का सेट लेकर फरार हुए हैं।
आरोपित अजय कुमार और विवेक चचेरे भाई हैं और यूपी के लखीमपुर जिले की पलिया कला तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।मामले को लेकर घर के मालिक और अस्पताल संचालक डॉ. पुनीत का कहना है कि आरोपित अजय कुमार उनके घर पर बीते 1 साल से काम कर रहा था। उन्होंने उसकी पुराने निवास थाना रामामंडी इलाके में पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाई थी। अजय करीब 1 महीने पहले अपने साथ विवेक को लेकर आया था।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें