Jalandhar Central light MLA Rajinder Beri and Councilor Jassal, including residents of the area, flouted the rules in complete lock down

जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी व पार्षद जस्सल सहित इलाका निवासियों ने उड़ाई सम्पूर्ण लॉक डाउन में नियमों की धज्जियां


जालंधर : एक और पंजाब सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया हुआ है, जिसके तहत शनिवार और रविवार को पंजाब में संपूर्ण लॉकडाउन होता है परंतु अगर पंजाब सरकार के प्रतिनिधि ही इस लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाएं तो आम लोगों को कोई क्या समझा सकता है |यही आज जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी की ओर से देखा गया है|

राजिंदर बेरी ने रामा मंडी के नजदीक गांव धनोवाली के नजदीक पार्षद मनदीप जसल की अगुवाई में एक बड़े इक्कठ को संबोधन भी किया और वहां एक पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन भी किया | इस मौके कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे | प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इस मौके 50 के करीब लोग पार्क में इकट्ठा हुए थे| अधिकतर ने मास्क अच्छी तरह से पहने भी नहीं हुए थे और कई बिल्कुल नहीं पहने थे|ऐसे में सवाल यह उठता है कि आम लोगों पर छोटी-छोटी बातों पर पर्चा दर्ज करने वाला पुलिस विभाग क्या सरकार के विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगा? जिसने एक बड़े इक्टठ को दरकिनार करके ओपन जिम का उद्घाटन किया|

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें