जालंधर : जालंधर के अस्पतालों में कोविड-19 से जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों के लिए लिए राहत की खबर आयी है। इंडियन आयल की तरफ से साढ़े 5 टन के लगभग लिक्विड आक्सीजन जालंधर पहुंचा दी गई है। इंडियन आयल की पानीपत स्थित रिफाइनरी से मेडिकल आक्सीजन लेकर एक बुलेट ट्रक जालंधर पहुंचा था, जिसने शनिवार को साढ़े 5 टन लिक्विड आक्सीजन होशियारपुर रोड पर स्थित एक आक्सीजन प्लांट के स्टोरेज टैंक में अनलोड की है। इस आक्सीजन प्लांट से अब सिलेंडरों में आक्सीजन भरकर अस्पतालों तक इसकी आपूर्ति की जाएगी।
कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल आक्सीजन की मांग में भारी उछाल के कारण इंडियन आयल ने अपने पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स स्थित मोनो एथिलीन ग्लाइकाल (एमईजी) यूनिट में इस्तेमाल होने वाली उच्च शुद्धता आक्सीजन को मेडिकल ग्रेड तरल आक्सीजन का उत्पादन करने के लिए डायवर्ट किया हुआ है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें