पंजाब सरकार ने विदेश से आने वाले कोविड मटेरियल को किया टैक्स मुक्त, फ्री भेजने और बांटने पर नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी , IGST

You are currently viewing पंजाब सरकार ने विदेश से आने वाले कोविड मटेरियल को किया टैक्स मुक्त, फ्री भेजने और बांटने पर नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी , IGST
Punjab government has made Kovid material coming from abroad tax-free, free duty will not be imposed on sending and distributing, IGST

जालंधर : विदेश से आने वाले कोविड राहत मटेरियल को टैक्स फ्री कर दिया गया है। हालांकि इसमें शर्त यह रखी गई है कि यह मटेरियल फ्री में भेजने के साथ बांटा भी फ्री जाएगा। ऐसे लोगों को टैक्स छूट में मदद के लिए पंजाब में दो नोडल अफसर तैनात कर दिए गए हैं।

टैक्स में छूट पाने के लिए लोग नोडल अफसर IAS कुमार राहुल से मोबाइल नंबर 9876164787 और ई-मेल mdnrhmpunjab@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा IRS रवनीत सिंह खुराना से मोबाइल नंबर 9560954405 या ई-मेल gst.audit@punjab.Gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

DC घनश्याम थोरी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति फ्री बांटने के लिए कोविड राहत मटेरियल भेजना चाहता है। वह इन अफसरों से संपर्क कर सकता है। पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (PAGREXCO) को ऐसे मटेरियल को आयात करने के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में कोई फ्री में बांटने के लिए कोविड राहत मटेरियल आयात करना चाहता है तो https://taxation.punjab.gov.in/imports/ पर अप्लाई कर सकता है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu