मकसूदां सब्जी मंडी में अब एक-एक दिन छोड़कर लाल व पीले पास से होगी रेहड़ी वालों की एंट्री-SDM 2 हरप्रीत सिंह अटवाल

You are currently viewing मकसूदां सब्जी मंडी में अब एक-एक दिन छोड़कर लाल व पीले पास से होगी रेहड़ी वालों की एंट्री-SDM 2 हरप्रीत सिंह अटवाल
Leaving every single day in Maqsoodan vegetable market, red and yellow pass will be entered by street vendors - SDM 2 Harpreet Singh Atwal

जालंधर : शहर की मकसूदां सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के खतरे पर अफसरों की नींद टूटने लगी है। अब यहां भीड़ घटाने व सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने के लिए दो बड़े फैसले लिए गए हैं। मंडी में फल-सब्जी खरीदने वाले रेहड़ी वालों की गिनती कम करने के लिए पास जारी किए जाएंगे। प्रशासन की तरफ से लाल व पीले रंग के पास दिए जाएंगे। यह पास आधे-आधे होंगे और एक रंग के पास वालों को एक दिन छोड़कर मंडी में जाने की इजाजत मिलेगी। इसी तरह अब एक-दूसरे से सटी आढ़त की दुकानों के बजाय ओपन में मंडी लगेगी। वहां पर सोशल डिस्टेंस के हिसाब से दूरी तय कर प्लेटफॉर्म बना सामान बेचा जाएगा।

यह व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी जाएगी। रेहड़ी वालों के लिए पास लेने की व्यवस्था मार्केट कमेटी के ऑफिस में की गई है। यहां से पास मिलने के बाद उसे दिखाकर ही मंडी के भीतर एंट्री मिलेगी। इसके अलावा मंडी के गेट पर कोरोना टेस्ट पहले की तरह जारी रहेंगे।

शुक्रवार को इस संबंध में SDM 2 हरप्रीत सिंह अटवाल ने जिला मंडी अफसर मुकेश कैले के साथ मिलकर आढ़तियों से बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का पालन करवाने के मकसद से यह फैसले लिए गए हैं।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu