INDIA LIVING NEWS

Latest news
अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਫੀਲਡ ਦਫ਼ਤਰਾਂ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਪੁਲਿਸ ਥਾਣਿਆਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਦੌਰਾ महानगर में ट्रैफिक समस्या को लेकर एक्शन में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ,अधिकारियों को दिए ये निर्देश बड़ी खबर : प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट की मौत
The shopkeepers of Phagwara Gate Electric Shop got angry, said - Our stock is full, let the government open shops

फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिक शॉप के दुकानदारों का फूटा गुस्सा , बोले -हमारा स्टॉक भरा पड़ा है, दुकानें खोलने दे सरकार

जालंधर : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंजाब सरकार के दुकानें बंद करने के फैसले से दुकानदार भड़क उठे हैं। गुरुवार को इलेक्ट्रिक मार्केट फगवाड़ा गेट के दुकानदार इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने कहा कि गर्मियों का समय है और यही 15-20 दिन हमारा सीजन चलता है। इसमें भी सरकार ने दुकानें बंद कर दी, जिससे राेजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दुकानदारों के इकट्‌ठा होने का पता चलते ही कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी वहां पहुंच गए। उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि इस संंबंध में अफसरों से बात कर उन्हें राहत दिलाई जाएगी।

इलेक्ट्रिक शॉप के मालिकों ने कहा कि गर्मी के सीजन को देखते हुए दुकानदारों के यहां कूलर, पंखे और दूसरे सामान का स्टॉक भरा पड़ा है। यही उनकी कमाई के दिन हैं और फिर पूरा साल खाली बैठना है। सरकार हमें रेगुलर दुकानें खोलने की छूट दे, चाहे वो 3-4 घंटे के लिए ही हो। इससे ग्राहक को भी आसानी रहेगी और सभी दुकानदार कमाई भी कर सकेंगे।

विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि इस बारे में CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और सांसद चौधरी संतोख सिंह से बात कर चुके हैं। कोरोना का खतरा है, इसलिए सरकार भी नहीं चाहती कि व्यापारियों का नुकसान हो और वो बीमार हों। फिर भी दुकानदारों की कमाई प्रभावित न हो, इसके बारे में अब अफसरों से मिलकर योजना बनाई जाएगी।

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *