जालंधर (अनुराग ): जालंधर फोटोग्राफर क्लब के प्रधान सुखविंदर नंदरा के नेतृत्व में अशोक नागपाल बृज अरोड़ा बलवीर सिंह अरविंदर पाल सिंह चावला संदीप तनेजा सुरजीत सिंह पवन कुमार जगदीश राजीव लूथरा गुरमीत सिंह व अन्य आज एडीसी जसबीर सिंह को ज्ञापन देकर कर मांग की शहर में फोटोग्राफी की दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति दी जाए क्लब के सदस्यों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पिछले काफी समय से उनका कारोबार बिल्कुल बंद रहा है और अब शादी समारोह में सीमित संख्या के चलते उनका कामकाज प्रभावित है ऐसे में उन्हें स्टाफ को वेतन देने दुकानों का किराया अदा करने तथा बैंक की ईएमआई इत्यादि का भुगतान में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार केवल आवश्यक उत्पाद की दुकानों को खोलने की अनुमति है जिसमें मेडिसिन, फल और सब्जियां और डेयरी उत्पाद शामिल हैं। हम आप से अनुरोध करते हैं कि फ़ोटोग्राफ़ी भी आवश्यक काम में आती है, बहुत से लोगों को कोर्ट, बैंकों और अन्य सरकारी काम के लिए पासपोर्ट आकार के फोटो की आवश्यकता होती है। हर प्रकार के कार्य यहां तक कि फोटोग्राफरों को विवाह और अन्य पारिवारिक कार्यों के लिए भी आवश्यक है। फोटो के बिना लोगों के काम और कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे।उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों ने सदैव सरकार के नियमों का पालन किया है इसलिए सरकार को भी उनके प्रति हमदर्दी वाला रवैया अपनाते हुए उनकी दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक खोले जाने की अनुमति देनी चाहिए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें