In memory of late father, Gaurav Bhandari gave 55 antibiotic injections for cancer patients.

स्वर्गीय पिता की याद में गौरव भंडारी ने कैंसर रोगियों के लिए 55 एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए 


जालंधर ( अनुराग ): वार्ड नम्बर 2 के द स्टार जिम के मालिक एवं दि स्टार जिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान गौरव भंडारी ने आज कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऐसा कदम उठाया जोकि तारीफ के काबिल है। गौरव भंडारी ने अपने पिता प्रवीण भंडारी की याद में कैंसर के मरीजों की देखभाल करने वाली कंपनी जेड एजर होम हेल्थकेयर के हेड थॉमस जान को कैंसर रोगियों को लगने वाले 55 एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए। उन्होंने यह सुपदुर्गी पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी एवं कांग्रेस नेता सुखदेव सिंह बाठ की उपस्थिति में की। गौरव भंडारी ने बताया कि उनके पिता का निधन कैंसर से हो गया था और उनके पिता को यही इंजेक्शन लगता था। वे चाहते हैं कैंसर जैसी नामुराद जैसी बीमारी से और लोगों की मौत न हो इसलिए उन्होंने ये इंजेक्शन दिए। उल्लेखनीय है कि प्रवीण भंडारी का निधन ११ फरवरी 2020 को हुआ था। गौरव भंडारी पहले भी समाजसेवा एवं जन हितैषी कार्य करते रहते हैं।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें