पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार सुखजिंदर शेरा का दक्षिण अफ्रीका में निधन, निमोनिया के कारण अस्‍पताल में थे भर्ती

You are currently viewing पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार सुखजिंदर शेरा का दक्षिण अफ्रीका में निधन, निमोनिया के कारण अस्‍पताल में थे भर्ती
Famous Punjabi film industry actor Sukhjinder Shera died in South Africa

जगराओं (लुधियाना) : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार सुखजिंदर शेरा का बुधवार सुबह दक्षिण अफ़्रीका के युगांडा स्थित शहर कीनिया में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। उनकी दो बेटियां और एक बेटा हैं। तीनों शादीशुदा है। उनका बेटा फिलीपींस की राजधानी मनीला में रहता है। पिछले समय दौरान सुखजिंदर शेरा ने जगराओं के नजदीक अपने गांव मलक में जमीन बेच दी थी और दक्षिण अफ्रीका के कीनिया शहर में बिजनेस करने की इच्छा से वहां गए थे। वहां पर उनके दोस्त रहते हैं।

निमोनिया के कारण अस्‍पताल में थे भर्ती

सुखजिंदर शेरा बीते महीने 17 अप्रैल को ही अपने एक दोस्‍त के पास कीनिया गए थे। जगदेव सिंह ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को उन्हें वहां बुखार आया, जिसके बाद निमोनिया होने की पुष्‍ट‍ि हुई। हालत बिगड़ी तो सुखजिंदर शेरा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बुधवार तड़के करीब दो बजे उनका निधन हो गया।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu