पत्रकारों को किया कोरोना वारियर घोषित , वैक्सीन लगवाने के हकदार : डीसी

You are currently viewing पत्रकारों को किया कोरोना वारियर घोषित , वैक्सीन लगवाने के हकदार : डीसी
Corona Warrior declared to journalists, entitled to get vaccinated: DC

जालंधर : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल सभी पत्रकारों को कोरोना वारियर घोषित किया गया है। पंजाब सरकार ने सराहनीय काम किया है और अब कोविड वैक्सीन के सही हकदारों को उनका हक दिया जा रहा है। यह कहना था डीसी घनश्याम थोरी का, जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों के लिए लगाए गए पंजाब के पहले वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन कर रहे थे। डीसी ने सभी पत्रकारों से भी निवेदन किया कि खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि समाज के लिए जो अच्छे काम कर रहे हैं, उनको आगे भी जारी रख सकें। इस दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर मनविदर सिंह और जालंधर के डीपीआरओ हाकम थापर, एडीपीआरओ विकास वोहरा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पत्रकार पिछले काफी समय से इस आपात स्थिति में भी फील्ड में रहकर काम कर रहे थे। सरकार और लोगों के बीच एक संबंध कायम करने के लिए खुद सड़कों पर उतरते थे। काफी समय से उनकी मांग थी कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन घोषित कर सारे पत्रकारों को वैक्सीन लगाई जाए। इसके बाद पंजाब सरकार ने इस मांग को पूरा किया। इस दौरान करीब 200 पत्रकारों ने वैक्सीन लगवाई।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu