जालंधर : मकसूदां सब्जी मंडी में मंगलवार से रेहड़ी वालों के कोविड टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं। यहां एंट्री व एग्जिट गेट पर सेहत टीमें तैनात कर दी गई है। जाे अंदर जाने वालों का टेस्ट ले रही हैं। इसके अलावा मंडी में भीड़ रोकने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। गेट पर भी सिर्फ रेहड़ी वालों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
सेहत विभाग की टीमें मकसूदां मंडी के भीतर जाने वाले हर रेहड़ी वालों का एंटीजन टेस्ट कर रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट कुछ देर में मिल रही है। अगर किसी में कोई लक्षण या शक हो तो फिर उसके RT-PCR टेस्ट भी कराए जाएंगे। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अगर कोई रेहड़ी वाला पॉजिटिव हो तो उसे तुरंत घर में आइसोलेट किया जा सके।फल-सब्जी बेच रहे रेहड़ी वालों के जरिए पूरे शहर में कोरोना न फैल जाए, इसे देखते हुए अब शहर में जगह-जगह रेहड़ी वालों के कोविड टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply