नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजों के बाद भड़की हिंसा को लेकर ट्वीट करना कंगना रनोट को भारी पड़ गया और मंगलवार को ट्विटर ने उनके कुछ विवादित ट्वीट के बाद एकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया । अलग-अलग हैशटैग से कंगना मंगलवार को दिनभर ट्रेंडिंग रहीं। उनके एकाउंट के सस्पेंशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आयीं।
कुछ ने ट्विटर के इस क़दम को सही बताया तो कुछ कंगना के सपोर्ट में आये। ऐसे में दो डिज़ाइनर्स ने कंगना को लेकर अहम एलान किया। इन दोनों फैशन डिज़ाइनर्स ने कंगना से जुड़ी सभी पोस्ट अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स से हटाने का एलान किया।
डिज़ाइनर आनंद भूषण ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें लिखा है- आज हुई कुछ विशेष घटनाओं के मद्देनज़र, हमने फ़ैसला किया है कि अपने सभी सोशल मीडिया चैनलों से कंगना रनोट से संबंधित सभी इमेजेज को हटा देंगे।
वहीं, डिज़ाइनर रिमझिम दादू ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए ऐसा ही एलान किया। रिमझिम ने निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ कंगना की एक फोटो शेयर करके लिखा- सही काम को करना कभी विलम्बित नहीं होता। हम अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से कंगना से जुड़ी सभी पिछली इमेजेज को हटा रहे हैं और भविष्य में उनके साथ किसी तरह का काम ना करने की शपथ ले रहे हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें