जालंधर :जिले में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। मंगलवार को भी 24 घंटे के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 733 मरीज आए। इसके अलावा 27 साल की युवती समेत 8 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिले में अब कन्फर्म केस 45,638 हो चुके हैं, जबकि 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस बढ़कर अब 4,921 हो चुके हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें