जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में उड़ाई जा रही covid नियमों की धज्जियां , बिना मास्क बैठे दुकानदार, न सोशल डिस्टेंस , आम लोग भी खरीददारी कर रहे

You are currently viewing जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में उड़ाई जा रही covid नियमों की धज्जियां , बिना मास्क बैठे दुकानदार, न सोशल डिस्टेंस , आम लोग भी खरीददारी कर रहे
shopkeeper-sitting-unmasked-at-maksudan-vegetable-market-in-jalandhar-not-even-social-distance-common-people-are-also-shopping

जालंधर (संदीप ): जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में लोग कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है । यहां दुकानदार बिना मास्क के बैठे हैं, जबकि खरीदारी करने वालों के बीच सोशल डिस्टेंस तक नहीं है। प्रशासन ने सब्जी मंडी सिर्फ वहां से होलसेल में लाकर आगे रिटेल में बेचने वालों के लिए खोलने की इजाजत दी थी। इसके बावजूद आम लोग भी धड़ल्ले से मंडी में खरीदारी करने पहुंचे हैं। उनको रोकने का यहां कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में यहां से फैला कोरोना संक्रमण शहर के हालात और बिगाड़ सकता है।

शहर में फल-सब्जी के लिए मकसूदां मंडी सबसे अहम है। यहीं से फल-सब्जी लेने के बाद रेहड़ी वाले पूरे शहर में सप्लाई करते हैं। चिंता की बात ये है कि अगर यहां से संक्रमण फैला तो फिर शहर का हर घर कोरोना संक्रमण के खतरे में आ सकता है । जिससे परेशानी बढ़ सकती है , क्यूंकि पहले ही लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है और इससे शहर में और खतरा बढ़ सकता है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu