जालंधर – दिहाती एसएसपी डा. संदीप कुमार गर्ग के दिशा निर्देशों तथा एसपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों व एसीपी डिटेक्टिव रंजीत सिंह बदेशा की रहनुमाईव सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज पुष्प बाली की अगुवाई में सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस ने 120 ग्राम हैरोइन सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान नवजोत सिंह उर्फ मनी पुत्र मुखतियार सिंह वासी अमन नगर के तौर पर हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि एएसआई गुरमीत राम ने पुलिस पार्टी के साथ करतारपुर के सिनेमा मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपी ग्रे रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आता दिखाई दिया। जब उसे रोक कर एक्टिवा की तलाशी ली गई तो 120 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी पर पहले भी थाना रामामंडी व थाना डिवीजन न. 8 में संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply