जालंधर के संजीव कुमार चंबयाल शहर वासियों के लिए फ्री सैनीटाईज़र की सेवा निभा रहे है

You are currently viewing जालंधर के संजीव कुमार चंबयाल शहर वासियों के लिए फ्री सैनीटाईज़र की सेवा निभा रहे है
Sanjeev Kumar Chambayal of Jalandhar is serving free sanitizer for the people of the city.

जालंधर (अनुराग ): कोरोना काल में संक्रम को रोकने में सैनीटाईज़र की एहम भूमिका रही है। वहीँ जालंधर के संजीव कुमार चंबयाल शहर वासियों के लिए फ्री सैनीटाईज़र की सेवा निभा रहे है। उन्होंने कहा है की वो पिछले साल से ये सेवा निभा रहे है , उनका कहना है कि जिले में किसी को भी सैनीटाईज़र की जरुरत हो तो वे उनसे संपर्क कर फ्री में इसे ले सकते है। वो इसका कोई भी चार्ज नहीं लेंगे। उनका संपर्क नंबर है – 9417029565 . इस नंबर पर आप उनसे संपर्क कर सकते है।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu