जालंधर (अनुराग ): कोरोना काल में संक्रम को रोकने में सैनीटाईज़र की एहम भूमिका रही है। वहीँ जालंधर के संजीव कुमार चंबयाल शहर वासियों के लिए फ्री सैनीटाईज़र की सेवा निभा रहे है। उन्होंने कहा है की वो पिछले साल से ये सेवा निभा रहे है , उनका कहना है कि जिले में किसी को भी सैनीटाईज़र की जरुरत हो तो वे उनसे संपर्क कर फ्री में इसे ले सकते है। वो इसका कोई भी चार्ज नहीं लेंगे। उनका संपर्क नंबर है – 9417029565 . इस नंबर पर आप उनसे संपर्क कर सकते है।