जालंधर : जिले में 60 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो चुका है और कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाई हैं। इसके तहत शनिवार और रविवार को होने वाली शादियों और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। शादियां घर या धार्मिक स्थल पर भी नहीं हो सकेंगी। वहीं, दाह संस्कार में 20 लाेग आ-जा सकेंगे। इसके साथ ही डीसी ऑफिस स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम आम लोगों के लिए 24 घंटे के लिए ओपन कर दिया जाएगा। डीसी घनश्याम थाेरी ने बताया कि साेमवार से शुक्रवार तक पहले जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी।
आपकी सेवा के लिए, काेविड19 कंट्रोल रूम नंबर : 0181- 2224417, 9530646100, 9646781800
शनिवार-रविवार रात 9 बजे तक खाने-पीने के सामान की हाेम डिलीवरी हाेगी
- साेमवार से शुक्रवार तक शाम 6 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू।
-लॉकडाउन के अलावा शादी के लिए लोग रात 9 बजे तक आ-जा सकेंगे, मगर एसडीएम से परमिशन लेनी होगी।
-बाराती 20 से ज्यादा नहीं होंगे, मेहमानों के लिए कर्फ्यू पास बनवाने होंगे।
-वीकेंड पर सभी हाेटल, रेस्टाेरेंट माॅल मैरिज पैलेस बंद रहेंगे।
शनिवार व रविवार काे रात 9 बजे तक खाने-पीने के साथ अन्य सामान की हाेम डिलीवरी हाेगी।
-वीकेंड पर चिकन, मीट, अंडे, 24 घंटे चलने वाली इंडस्ट्री, एटीएम, पेट्रोल पंप, मेडिकल शॉप, दूध, डेयरी उत्पाद, फल, सब्जी सहित आपातकालीन सामग्री -की दुकानें खुली रहेगी।
-लाेग मेडिकल सेवाओं व हाईवे पर आ-जा सकेंगे।
-रात के समय जाने और आने वालाें के अलावा इंडस्ट्री में काम करने वालाें काे कर्फ्यू पास जारी होंगे।
-प्राइवेट कंपनियों के मुलाजिम वर्क फ्राॅम होम रहेंगे।
-सभी बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बंद रहेंगे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें