जालंधर (अनुराग ): जालंधर की थाना 2 की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि फुटबॉल चौक पर नाकाबंदी के दौरान उन्हें सूचना मिली कि जनता कॉलोनी से चुराई गई अल्टो गाड़ी में सवार होकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।जिन्हे पुलिस ने काबू कर अल्टो गाड़ी नंबर पीबी 12 ई 3289 को कब्जे में ले लिया। आरोपियों की पहचान अमन सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, प्रिंस पुत्र रविंद्र कुमार, साहिल पुत्र बलजीत सिंह तीनों वासी बाबू लाभ सिंह नगर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों को मामले में दर्ज कर लिया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें