जालंधर के अरमान अस्पताल में HR हेड ने की स्टाफ नर्स से छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज़

You are currently viewing जालंधर के अरमान अस्पताल में HR हेड ने की स्टाफ नर्स से छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज़
HR head molested staff nurse at Armaan Hospital in Jalandhar, police filed case

जालंधर : जालंधर में फुटबॉल चौक के नजदीक स्थित अरमान अस्पताल में HR हेड ने स्टाफ नर्स से छेड़छाड़ की। नर्स से शोर मचाया तो बाकी स्टाफ इकट्‌ठा हो गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को शिकायत दी गई। कार्रवाई होते देख आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में रेड शुरू कर दी है।

स्टाफ नर्स ने बताया कि बीती रात वह नाइट ड्यूटी पर थी। इस दौरान अस्पताल के HR हेड अशरफ ने उसके साथ गलत हरकतें की। इस दौरान बचाव के लिए उसने शोर मचाया तो बाकी कर्मचारी आ गए। इसके बाद अस्पताल में खूब हंगामा हुआ। उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधकों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्टाफ नर्स से पुलिस थाना डिवीजन 2 में शिकायत दर्ज कराई गई।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu