जालंधर में अब बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं, चालक के साथ दुकानदारों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

You are currently viewing जालंधर में अब बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं, चालक के साथ दुकानदारों पर भी होगी सख्त कार्रवाई
Ban on bursting firecrackers from Bullet motorcycle silencer, action will be taken against violators

जालंधर (सनी ): जालंधर में अब बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे चालने वालों की खैर नहीं। बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर में तकनीकी फेरबदल करके पटाखे चलाने वाले मालिकों को अब सख्त कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है। प्रशासन ने धारा-144 के अधिकारों का प्रयोग करते हुए जालंधर की सीमा के अंदर बुलेट मोटरसाइकिलों से पटाखे बजाने पर सख्त पाबंदी लगा दी है। साथ ही यह भी आदेश जारी किए हैं कि कोई भी दुकानदार, आटो कंपनी ऐसे साइलेंसर नहीं बेचेगा और न ही फिट करके देगा। आदेश 29 जून 2021 तक लागू रहेंगे।

 

 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu