जालंधर में कोरोना ने दो गर्भवती महिलाओं समेत 7 की ली जान , 479 नए पॉजिटिव मरीज मिले

You are currently viewing जालंधर में कोरोना ने दो गर्भवती महिलाओं समेत 7 की ली जान , 479 नए पॉजिटिव मरीज मिले
seven-including-26-and-28-year-old-pregnant-died-479-positive-patients-found

जालंधर : जिले में कोरोना का जानलेवा कहर बरकरार है। गुरुवार को कोरोना से 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। सबसे दुखद यह है कि इनमें 26 और 28 साल की दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। जिन्हें कोविड जैसे लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन गुरुवार को उनकी जान चली गई। वहीं, गुरुवार को 479 पॉजिटिव भी मिले हैं। बड़ी गिनती में संक्रमित मरीजों के साथ मौतों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि जिले में अब कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक रूप धारण कर चुकी है।

जिले में तेजी से फैलते कोराेना संक्रमण से कन्फर्म मरीजों का आंकड़ा 42 हजार के पार होकर 42,373 हो चुका है। इसके अलावा अब तक 1075 लोग कोरोना से दम ताेड़ चुके हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की गिनती अब लगातार बढ़ती जा रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu