पंजाब के बठिंडा में महिंद्रा शोरूम में लगी भीषण आग से अफरातफरी, दर्जनाें कारें जलकर खाक

You are currently viewing पंजाब के बठिंडा में महिंद्रा शोरूम में लगी भीषण आग से अफरातफरी, दर्जनाें कारें जलकर खाक
burning-dozens-of-new-cars-due-to-fire-in-mahindra-automobiles-showroom-in-bathinda

बठिंडा : जानकारी मिली है कि मानसा रोड स्थित महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों के शोरूम में वीरवार की सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई, जिससे दर्जनों नई गाड़ियां जलकर खाक होने के साथ ही करोड़ों रुपये का नुकसान हाे गया। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकाें में भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है आग के दौरान धमाके भी हो रहे थे।

एजेंसी के जीएम, एरिया मैनेजर अमन बैंस मौके पर पहुंचे तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच चुकी थी। नगर निगम के फायर ब्रिगेड के फायर अफसर ने बताया कि सुबह 5:25 बजे पर मानसा रोड पर स्थित महिंद्रा एजेंसी में आग लगने की सूचना मिली थी, तो वह तुरंत पहुंचे। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि सभी कारों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद एक गाड़ी से आग पर काबू न होता देख और गाड़ियां मंगवाई गई। सात गाड़ियां लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu