जालंधर में रिटायर्ड DSP का बेटा सुसाइड करने 70 फुट ऊँची टंकी पर चढ़ा, पुलिस पहुंची मोके पर

You are currently viewing जालंधर में रिटायर्ड DSP का बेटा सुसाइड करने 70 फुट ऊँची टंकी पर चढ़ा, पुलिस पहुंची मोके पर
In Jalandhar, son of retired DSP climbed 70 feet high tank to suicide, police reached the spot

जालंधर : शहर में नाइट कर्फ्यू लागू होते ही कपूरथला रोड पर 70 फुट ऊंची टंकी पर चढ़े युवक को पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत से नीचे उतार लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक टंकी पर चढ़ा युवक रिटायर्ड DSP जोगिंदर सिंह का बेटा है। युवक ने बताया कि वह अकेलेपन का शिकार हो गया था। जिस वजह से वह डिप्रेशन में चला गया। बुधवार को उसने शराब पी और उसके बाद सुसाइड करने के लिए टंकी पर चढ़ गया। पुलिस फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाने ले गई है।

 

थाना बस्ती बावा खेल के SHO गगनदीप सिंह सेखों ने कहा कि प्रभजाेत का कहना है कि उसका पत्नी के साथ तलाक हो गया था। जिस वजह से वह अकेला पड़ गया। उसका भाई भी बाहर रहने की वजह से उसके साथ कोई नहीं था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि युवक का कहना है कि उसने शराब पी है लेकिन पुलिस पुष्टि के लिए मेडिकल करवा रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu