in Jalandhar arrested 4 gamblers, who were gambling, with cash of Rs 6700

जालंधर में थाना 3 की पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को 6700 रुपये की नगदी के साथ किया गिरफ्तार


जालंधर (अनुराग ): जालंधर में थाना 3 की पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान महेंद्र सिंह पुत्र प्रीथी पाल सिंह वासी अजीत नगर, अंकित पुत्र अजय कुमार वासी घास मंडी, प्रेम लाल पुत्र राम दत्ता वासी रस्ता मोहल्ला, राकेश कुमार पुत्र संतराम वासी शिवनगर नागरा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भगत सिंह चौक के नजदीक खाली प्लॉट में जुआ खेल रहे हैं।पुलिस ने आरोपियों को 6700 की नकदी और ताश के पतो सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें