जालंधर (अनुराग ): जालंधर में थाना 3 की पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान महेंद्र सिंह पुत्र प्रीथी पाल सिंह वासी अजीत नगर, अंकित पुत्र अजय कुमार वासी घास मंडी, प्रेम लाल पुत्र राम दत्ता वासी रस्ता मोहल्ला, राकेश कुमार पुत्र संतराम वासी शिवनगर नागरा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भगत सिंह चौक के नजदीक खाली प्लॉट में जुआ खेल रहे हैं।पुलिस ने आरोपियों को 6700 की नकदी और ताश के पतो सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।