जालंधर में कोरोना का कहर जारी , 595 नए पॉजिटिव , 6 लोगों ने दम तोड़ा

You are currently viewing जालंधर में कोरोना का कहर जारी , 595 नए पॉजिटिव , 6 लोगों ने दम तोड़ा
Corona blast in Jalandhar, 626 got infected, one died

 

जालंधर : जिले में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। मंगलवार को भी जालंधर में 595 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा छह लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजार को पार कर गई है। वहीं, मौतों की संख्या भी 1,060 पहुंच गई है। जिले में अब एक्टिव केसों की गिनती भी लगातार बढ़ते हुए 4 हजार को पार कर चुकी है। वहीं, अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की गिनती में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

सेहत अफसरों के मुताबिक काफी प्रयासों के बाद भी कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। इससे बचने के लिए अब लोगों को ही सावधानी बरतनी होगी। जिसमें घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने के साथ बाहर सोशल डिस्टेंसिंग यानी 2 गज की दूरी रखनी होगी। इसके अलावा हाथ को सैनिटाइज करने के साथ बार-बार धोने की आदत अपनानी होगी। तभी कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu