INDIA LIVING NEWS

Latest news
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंधे पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल , आने-जाने पर भरने पड़ेंगे इतने रुपए पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रुपये, फरिश्ते योजना ह... अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले
Ludhiana DC orders, all non-Kovid hospitals and industry will have to submit empty cylinders

लुधियाना के डीसी ने दिए आदेश, सभी नॉन कोविड अस्पतालों व इंडस्ट्री को जमा कराने होंगे खाली सिलेंडर

लुधियाना (सनी ) : जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। अस्पताल बेड बढ़ाने को तैयार हैं लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए खाली सिलेंडर नहीं मिल रहे। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा सोमवार को अफसरों के साथ ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों पर पहुंचे, जहां प्रबंधकों ने खाली सिलेंडरी की डिमांड की। डीसी ने मौके से ही बतौर मजिस्ट्रेट आदेश जारी करते हुए सभी नान कोविड अस्पतालों व उद्यमियों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन के पास जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए। डीसी ने चेतावनी दी कि कोई भी सिलेंडर अपने पास न रखे, प्रशासन की टीमें इंडस्ट्री और नोन काेविड अस्पतालों में छापेमारी करेंगी। अगर कोई पकड़ा गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि लुधियाना में ऑक्सीजन उत्पादन की अभी संभावना है लेकिन खाली सिलेंडरों की दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि शहर के छोटे छोटे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। इसके बाद डीसी ने इंडस्ट्री व नान कोविड अस्प्तालों के संचालकों को आदेश जारी किए कि उनके पास जो भी ऑक्सीजन के सिलेंडर हैं, उन्हें तुरंत बाटलिंग प्लांट में जमा करवा दें और इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि जररूतमंदों को ऑक्सीजन मिल सके। डीसी ने कहा कि यह समय जीवन बचाने का है, इस समय जमाखोरी न करें। जमाखारों पर शिकंजा कसने के लिए टीमों का गठन किया गया है।

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *