जालंधर में कोरोना का जबरदस्त ब्लास्ट, तोड़े सारे रिकार्ड, 636 लोग पाजिटिव, 3 की मौत

You are currently viewing जालंधर में कोरोना का जबरदस्त ब्लास्ट, तोड़े सारे रिकार्ड, 636 लोग पाजिटिव, 3 की मौत
jalandhar-coronavirus-update-636 positive-3 dead-410-patients-recovered

जालंधर : रविवार को भी जालंधर में कोरोना का कहर जारी रहा। कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को जिले में 636 लोग कोरोना की चपेट में आए है और तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले शनिवार को गांधी वनिता आश्रम में 43 लड़कियों सहित 544 लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं कोरोना से छह मरीजों की मौत हो गई। वहीँ राहत की खबर है कि 410 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूची में निजी कालेज व नर्सिंग स्कूल से आठ, पुलिस अकादमी फिल्लौर, सीआइए स्टाफ व एयर फोर्स से दो-दो, सीआरपीएफ, सब्जी मंडी, निजी बैंक व रबड़ इंडस्ट्री से एक-एक स्टाफ का सदस्य शामिल है। सेहत विभाग की जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में लैबों से आई रिपोर्ट में 544 लोग पाजिटिव तथा 4758 नेगेटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या 34682 तथा मरने वालों की 1045 तक पहुंच गई है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu