चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैंं। पूर्व इंटरनेशनल हॉकी अंपायर सुरेश कुमार का कोविड-19 संक्रमण की वजह से शनिवार को निधन हो गया। 51 वर्षीय सुरेश कुमार परिवार के साथ पिछले कई सालों से मोहाली में रहते थे। उन्होंने अंतिम सासं अपने घर पर ही ली।
सुरेश कुमार ने कई इंटरनेशनल इवेंट्स में अपनी सेवाएं दी। वह जर्मनी के हैम्बर्ग में हुए चार नेशनल टूर्नामेंट सहित कई इंटरनेशनल इवेंट में अंपायरिंग कर चुके थे। वह अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भी अंपायर की भूमिका में रहे। उन्होंने 2013 और 2014 में हॉकी इंडिया लीग में भी मैच अधिकारी की भूमिका निभाई थी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें