जालंधर (अनुराग ): जालंधर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को लगाए गए मिनी लाकडाउन को शहरवासियों ने जमकर समर्थन दिया। पुलिस की सख्ती के बीच शहर के बाजार व गलियां सुनसान नजर आए। सभी दुकाने बंद रही , वहीँ मेडिकल शॉप्स व हॉसपिटल खुले रहे इन्हे लॉक डाउन से शूट मिली है। इसके अलावा पेट्रोल पंप और bank atm भी खुले रहे इन्हे भी लॉकडाउन से शूट मिली है. वहीँ कुछ लोगों की आवाजाही भी दिखी उनसे बात करने से पता चला वो जरुरी काम के लिए बाहर आये थे। पुलिस ने जगह जगह नाके लगाए हुए हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
शहर में रविवार को दूध, सब्जी व करियाना की दुकानें भी बंद रखी गई हैं। लोगों को डोर-टू-डोर सामान की सप्लाई दी जा रही है। यह आदेश डीसी घनश्याम थोरी ने जारी किए हैं। इसके साथ ही लाकडाउन के दौरान दुकान खोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी तय किया गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें