जालंधर (सनी ): जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना डरावना रूप दिखा रहा है। शनिवार को भी जिले में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। जालंधर में शनिवार को कोरोना ने 576 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसके अलावा छह कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल है। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना इंडस्ट्री व शिक्षण संस्थानों पर भारी पड़ा। शिक्षण संस्थानों से 11 व इंडस्ट्री से 19 लोग संक्रमित पाए गए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें