होशियारपुर (सनी ) : होशियारपुर के बुल्लोवाल के पास सिकरी बस स्टैंड के नजदीक गांव बूरे राजपूतां के खेतों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मृतका की पहचान खड़ियाला सैनियां की रहने वाली मनप्रीत कौर के रूप में हुई है।
मनप्रीत की लव मैरिज हुई थी और पिछले कुछ समय से उसका पति के साथ झगड़ा चल रहा था। विवाद इतना बढ़ चुका था कि अब तलाक का केस चल रहा है। लोगों को सुबह कत्ल का तब पता चला जब वह अपने खेतों की तरफ गए। जहां पर उन्होंने मनप्रीत का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच व बाद में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें