जालंधर : जालंधर में खाकी को दागदार करने का मामला सामने आया है। यहां बड़िंग के पास दकोहा फाटक पर पुलिस कर्मी व उसके साथी का किसी युवक से झगड़ा हो रहा था। आसपास के लोग छुड़ाने पहुंचे तो पुलिस वाले की जेब से गांजे की पुड़ियां मिली। इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी व उसका साथी नशे में थे। मामले की सूचना मिलने पर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस वाला कभी खुद को रामा मंडी तो कभी PAP में तैनात बता रहा था।