जालंधर (अनुराग ) : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो चुका है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 452 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 419 जालंधर जिले जबकि 33 बाहर के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के कन्फर्म केसों का आंकड़ा 38 हजार को पार कर अब 38400 हो चुका है। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी 1034 तक पहुंच गया है। जिससे हालात हाथ से निकलते जा रहे हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण फैलने के पीछे सैंपल देते वक्त गलत नंबर व पता देना भी सामने आ रहा है। लोगों की यह जानलेवा लापरवाही ने मामले को चिंताजनक बना दिया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें