अमृतसर (संदीप ) : सूबे में कानून व्यवस्था पुख्त होने को लेकर पुलिस व प्रशासन तमाम तरह के दावे करते हैं। लेकिन यह दावे उस समय खोखले साबित होते हैं जब अपराधी सरेआम किसी वारदात को अंजाम दे जाते हैं और उनमें पुलिस कार्रवाई का कोई खौफ भी नजर नहीं आता।ऐसा ही एक मामला थाना कत्थूनंगल के अधीन आते गांव रामदिवाली हिंदुआ में सामने आया, जहां रंजिशन कुछ लोगों ने बलजिंदर सिंह नामक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के घर भी गए और वहां उसकी मां को धमकियां देते हुए कहा कि तेरे बेटे की हत्या कर दी है, उसका शव उठाकर ले आओ। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर दिया है।