अमृतसर में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपित घर जाकर मां से बोले- बेटे की लाश उठा लाओ

You are currently viewing अमृतसर में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपित घर जाकर मां से बोले- बेटे की लाश उठा लाओ
Retired Sub Inspector of Chandigarh Police brutally murdered his wife, police arrested

अमृतसर (संदीप ) : सूबे में कानून व्यवस्था पुख्त होने को लेकर पुलिस व प्रशासन तमाम तरह के दावे करते हैं। लेकिन यह दावे उस समय खोखले साबित होते हैं जब अपराधी सरेआम किसी वारदात को अंजाम दे जाते हैं और उनमें पुलिस कार्रवाई का कोई खौफ भी नजर नहीं आता।ऐसा ही एक मामला थाना कत्थूनंगल के अधीन आते गांव रामदिवाली हिंदुआ में सामने आया, जहां रंजिशन कुछ लोगों ने बलजिंदर सिंह नामक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के घर भी गए और वहां उसकी मां को धमकियां देते हुए कहा कि तेरे बेटे की हत्या कर दी है, उसका शव उठाकर ले आओ। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर दिया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu