जालंधर में कोविड नियम तोड़ने वालों पर एक महीने में 92 FIR दर्ज़ , 110 लोग गिरफ्तार, बिना मास्क वालों से वसूला जा चुका 29 लाख जुर्माना

You are currently viewing जालंधर में कोविड नियम तोड़ने वालों पर एक महीने में 92 FIR दर्ज़ , 110 लोग गिरफ्तार, बिना मास्क वालों से वसूला जा चुका 29 लाख जुर्माना
92 FIRs filed in Jalandhar for breaking Kovid rules, 110 people arrested in a month, 29 lakh fine has been recovered from maskers

जालंधर (अनुराग ): कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बावजूद भी जालंधर में लोग कोविड नियम नहीं मान रहे। इसका खुलासा पुलिस के आंकड़े कर रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले एक महीने में कोविड नियम तोड़ने वालों पर 92 FIR दर्ज कर 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बिना मास्क वाले 2904 लोगों से एक महीने में 29 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है। यह देख अब पुलिस ने मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू को 8 से सुबह 5 बजे के समय तक सख्ती से लागू कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मास्क को लेकर सबसे ज्यादा लापरवाही

पुलिस कार्रवाई में यह बात सामने आई है कि मास्क पहनने को लेकर लोग ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं। पिछले एक महीने में पुलिस ने जो 92 केस दर्ज किए हैं, उनमें 23 ऐसे लाेगों के खिलाफ हैं, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था।

पुलिस कमिश्नर (CP) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लगातार मौतें हो रही हैं। ऐसे में पुलिस अब कोई ढील नहीं दे सकती। महामारी फैलने से रोकने के लिए बेहतर है कि लोग कोविड नियमों को जिम्मेदारी समझकर खुद पर लागू करें अन्यथा पुलिस हर हाल में कार्रवाई करेगी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu