Government buses blockade in Punjab, raw employees of PRTC and PUNBUS on strike for their demands

पंजाब में आज रात आठ बजे के बाद से बसों में 50% यात्रियों की अनुमति


जालंधर (सनी ): कोरोना महामारी से बचाव के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक अब प्रदेशभर की यात्री बसों में 50 फीसद यात्री ही सवार करवाए जाएंगे। पंजाब रोडवेज मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में अपने समस्त 18 डिपो को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उक्त आदेश प्रदेश में संचालित की जाने वाली निजी बसों पर भी लागू होंगे।

पंजाब रोडवेज के डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिन्हास ने प्रदेश भर में सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक 50 फीसद यात्री ही बसों में सवार करवाए जाने की पुष्टि की है। पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने कहा है कि मंगलवार रात आठ बजे के बाद किसी भी यात्री बस में 50 फीसद से ज्यादा यात्री नहीं होंगे।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें