punjab-84-people-died-of-corona-in-a-single-day

पंजाब में कोरोना से हालात खराब , एक ही दिन में 84 लोगों की मौत, अमृतसर में 12 और लुधियाना में 10 ने तोड़ा दम


चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के बीच गत दिवस इस साल एक ही दिन में कोरोना से रिकार्ड 84 मौतों की खबर है। पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7985 हो गई है। वहीं संक्रमण के 4653 नए केस सामने आए, जबकि 3418 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35311 हो गई है। इनमें से 463 को आक्सीजन और 43 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। सेहत विभाग की ओर से 80523 लोगों को टीका भी लगाया गया।

सेहत विभाग के अनुसार सोमवार को अमृतसर में सबसे ज्यादा 12, लुधियाना में 10, संगरूर में आठ, बठिंडा व पटियाला में सात-सात, जालंधर व तरनतारन में छह-छह, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली) व गुरदासपुर में पांच-पांच, कपूरथला में तीन, फरीदकोट, होशियारपुर, मानसा व पठानकोट में दो-दो और फाजिल्का व फिरोजपुर में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई।मोहाली में 792, लुधियाना में 758, जालंधर में 380, अमृतसर में 342, पटियाला में 304, बठिंडा में 221, गुरदासपुर में 198, होशियारपुर में 178, पठानकोट में 175, मुक्तसर में 174, तरनतारन में 165, फरीदकोट में 153, कपूरथला में 137, संगरूर में 126 और मानसा में 125 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैैं।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन और आक्सीजन के घट रहे भंडार पर ङ्क्षचता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को वैक्सीन की सप्लाई तुरंत भेजने व पंजाब में दो नए आक्सीजन प्लांट को तत्काल मंजूरी देने की अपील की है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें