जालंधर (अनुराग ): जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 36 साल की महिला समेत 4 लाेगों की कोरोना से मौत हो गई। 454 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें 40 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। जिले में अब मौतों का आंकड़ा 1024 हो चुका है, जबकि एक्टिव केसों की गिनती 3,374 हाे गई है। जिले में कोरोना के कुल कन्फर्म केस 37,560 हो चुके हैं जबकि इनमें से 3312 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ी गिनती देख जिले में एक कंटेनमेंट जोन व 7 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर इलाके सील कर दिए गए हैं।
कंटेनमेंट जोन
कोरोना के 16 एक्टिव केस होने के कारण माेता सिंह नगर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन
कोरोना के 6 एक्टिव केस के कारण शाहकोट तहसील के गांव फजलपुर में पुदीना फैक्ट्री, 5 एक्टिव केस के कारण मिलाप चौक के पास होटल राज महल के पीछे ज्ञानी खरोड़े वाली गली, लद्देवाली में खैहरा एनक्लेव, शहनाई पैलेस के सामने दियाल नगर, बस्ती दानिशमंदा में ग्रोवर कॉलोनी, मास्टर तारा सिंह नगर में चाचा रौनकी राम गली को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें