दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। सीएम केजरीवाल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सुनीता केजरीवाल ने भी खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
दिल्ली में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे में 23,500 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। रविवार को 24 घंटे में लगभग 25,500 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत पर पहुंच गई।