activa-ridden-son-dies-in-truck-collision-fathers-condition-critical-drunk-driver-arrested

जालंधर के DAV कॉलेज के सामने मकसूदां फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा , एक्टिवा सवार बेटे की मौत, बाप की हालत गंभीर


जालंधर (अनुराग ): DAV कॉलेज के सामने मकसूदां फ्लाईओवर पर सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे एक्टिवा सवार 16 साल के बेटे की मौत हो गई जबकि बाप की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग निकला, लेकिन लोगों ने उसे आगे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक उस वक्त ड्राइवर नशे में पूरी तरह धुत मिला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

जिस लड़के की मौत हुई है, उसकी पहचान दिलशांत सभ्रवाल के रूप में हुई है। वो अली मोहल्ला का रहने वाला है। लड़का क्रिकेटर था और उसकी क्रिकेट किट भी मौके पर मिली है। उसके पिता जतिंदर सभ्रवाल को भी गंभीर चोटें लगी हैं।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें