Delhi government files case against two private hospitals, complaint against four airlines

दिल्ली सरकार ने दो निजी अस्पतालों पर दर्ज कराया केस, चार एयरलाइंस के खिलाफ दी शिकायत


नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों से दिन-प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। इस बीच कोरोना एपप पर बेडों के बारे में गलत डेटा दिखाने के लिए दिल्ली सरकार ने दो निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उसके खिलाफ डीडीएमए अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने चार बड़े एयरलाइंस कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत दी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना कि पहले कानूनी राय लेंगे। दरअसल, दिल्ली सरकार ने इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट और एयर एशिया के खिलाफ यात्रियों की कोरोना जांच मे गड़बड़ी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत दी है। सरकार का कहना हे कि महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर इन एयरलाइंसों के खिलाफ शिकायत की है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें