जालंधर के करतारपुर थाना में चोरी के आरोपित युवक ने हवालात में उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

You are currently viewing जालंधर के करतारपुर थाना में चोरी के आरोपित युवक ने हवालात में उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप
A young man accused of stealing in Kartarpur police station in Jalandhar took a terrible step in the lockup, causing a stir

जालंधर : जालंधर के करतारपुर थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को हिरासत मे लिया था। सूचन मिली है कि पकड़े गए युवक ने थाना करतारपुर की हवालात में ग्रील से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र मोहनलाल निवासी गांव मुदोवाल जिला कपूरथला के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि करतारपुर पुलिस ने शनिवार को ही उक्त युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा था।

पुलिस मुलाजिमों मे देर रात हवालात में इसे सोने के लिए चादर दी और मृतक ने उसी चादर से ग्रिल पर लटका कर फंदा लगा लिया।करतारपुर थाना के सब इंस्पेक्टर आत्मजीत ने बताया कि 379बी धारा के अंतर्गत उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। रात को सोने से पहले उसने कंबल लिया और कंबल की फाड़कर गले में डाल ग्रिल में बांधकर फंदा लगा लिया। उस समय थाना प्रभारी राजीव कुमार छुट्टी पर थे और सब इंस्पेक्टर आत्मजीत के पास चार्ज था।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu