Big news: Now mayor elections will be held in Chandigarh on this day, High Court has given its decision.

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी हुए कोरोना संक्रमित, इसके चलते सभी फिजिकल हियरिंग पर लगी रोक


चंडीगढ़ : चंडीगढ़ मेें कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीच हाई कोर्ट ने फिजिकल हियरिंग पर रोक लगा दी है। वहींं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। एडवाइजर मनोज परिदा ने भी शनिवार को काेविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच) में ओपीडी ब्लॉक में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे परिदा ने वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूर कराना चाहिए।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें