Health department team deployed at Jalandhar railway station, now passengers going to and from the train will have a Kovid test

जालंधर रेलवे स्टेशन पर सेहत विभाग की टीम तैनात, अब ट्रेन से आने-जाने वालों का होगा कोविड टेस्ट


जालंधर (संदीप ) : लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज़ों को देखते हुए अब रेल यात्रियों के प्रति भी सेहत विभाग सतर्क हो गया है। इसके मद्देनज़र जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। एंटीजन रैपिड के साथ टीमें RT-PCR टेस्ट भी कर रही हैं। जो भी यात्री टेस्ट देकर जा रहा है, उसका पूरा ब्यौरा रखा जा रहा है। अगर वो पॉजिटिव आता है तो तुरंत उसे आइसोलेट कर दिया जाएगा। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर कोविड टेस्ट कर रही डॉ. दीप्ति बैंस व रूरल मेडिकल अफसर (RMO) डॉ. रॉकी कुमार ने कहा कि यात्रियों के टेस्ट लेने के साथ उन्हें इसके बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

कोरोना महामारी रोकने के लिए पहले जब लॉकडाउन लगा तो ट्रेनें भी बंद कर दी गई थी। हालांकि अब जालंधर से गुजरने वाली करीब 60 से ज्यादा ट्रेनें चालू हो चुकी हैं। जो पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी जाती हैं। वहां से रोजाना यात्री यहां आ रहे हैं। इसे देखते हुए अब प्रशासन की तरफ से रेल यात्रियों के कोविड टेस्ट का कदम उठाया गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें