जालंधर के लम्मा पिंड में भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स , नशेड़ियों को पकड़ने के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन

You are currently viewing जालंधर के लम्मा पिंड में भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स , नशेड़ियों को पकड़ने के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन
Police force arrived in Jalandhar's Lamma Pind in large numbers, search operation to catch addicts

जालंधर : लम्मा पिंड के लोगों में उस समय दहशत फैल गई जब गलियों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पहुंचते ही पुलिस ने लोगों के घरों, खाली प्लाट, शमशानघाट की तलाशी ली। इससे कुछ देर के लिए क्षेत्र में दहशत फैल गई। बाद में पता चला कि पुलिस ने क्षेत्र में नशेड़ियों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था।

थाना रामा मंडी की पुलिस के एएसआइ बलविंदर सिंह व एएसआइ जसविंदर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के मुताबिक कई इलाकों की चेकिंग की गई है। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में नशेड़ी नशा करके वारदातों को अंजाम देते हैं। उन पर लगाम लगाने के लिए ही पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान लम्मा पिंड, काजी मंडी, भीम नगर, बलदेव नगर, धानकीया मोहल्ला के अलावा कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu